वृक्षारोपण से ही सुरक्षित जीवन संभव है - बस्तीराम यादव

बहरोड़। भारत के पूर्व उप- राष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान की पुण्यतिथि पर भाजपा नेता बस्तीराम यादव एडवोकेट के द्वारा पंचायत समिति बहरोड के ग्राम जखराना के विद्युत पावर हाउस परिसर में सैकड़ो पौधे लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम के आयोजक नवोदय विद्यालय में व्याख्याता अशोक कुमार यादव थे।
इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सवेत सिंह यादव जिला पार्षद सुनील यादव सरपंच सुरेश चंद्र भेड़ी, सरपंच वेद कृष्णा, पंचायत समिति सदस्य रहे अशोक यादव, रामनिवास प्राचार्य, महेश चंद्र सेन, गजराज सिंह पूर्व पंच रमेशचंद्र पंच, रतन सिंह, लाइनमैन नवीन, कृष्ण, रोशन, सरपंच लाला, पप्पू कंपाउंड, कमलेश, कौशल्या, मंजू, प्रकाश देवी, बस्तीराम विवेक,
आर्य समाज से राजबाला बुआजी, सरबती देवी, सहित सैकड़ो ग्रामीण, महिलाएं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता बस्तीराम यादव एडवोकेट ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत राजस्थान के गांव गरीब और किसान मजदूर, के हितेषी थे।
जो ठेठ गांव के गरीब परिवार से उठकर राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे तथा भारत के उपराष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर पहुंचना राजस्थान के लिए बहुत गर्व की बात है ऐसे महान नेता की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में कार्यक्रम के आयोजक नवोदय विद्यालय के व्याख्याता अशोक कुमार यादव ने कार्यक्रम में भाग लेने वालों का हार्दिक आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।