जिला स्तरीय अधिकारियों ने विद्यालय में जाकर बाल गोपाल योजना का लिया फीडबैक

जिला स्तरीय अधिकारियों ने विद्यालय में जाकर बाल गोपाल योजना का लिया फीडबैक

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन पर जिले के सभी एडीएम, उपखण्ड अधिकारियों व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने जिले के विद्यालयों में जाकर मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का आकस्मिक निरीक्षण कर फीडबैक लिया ।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं मदरसों में विद्यार्थियों के लिए संचालित मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दुग्ध के वितरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों से विद्यालय की सुविधाओं व दुग्ध योजना में मिल रहे लाभ के बारे में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के अध्ययन स्तर की जांच की भी जांच की। उन्होंने संबंधित संस्था प्रधान को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण दुग्ध दिया जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यालय में सभी आधारभूत सुविधाएं माकूल रहे। तथा विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर में विशिष्टता लाने हेतु गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराई जावे ।