चिरंजीवी योजना में हृदय रोग से ग्रसित बालकों की हुई निःशुल्क सर्जरी

चिरंजीवी योजना में हृदय रोग से ग्रसित बालकों की हुई निःशुल्क सर्जरी

अलवर । जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नवाचार अभियान सेहत के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित 7 बालक-बालिकाओं की निःशुल्क सर्जरी एवं एक बालिका की तालू रोग से ग्रसित होने पर निःशुल्क ऑपरेशन कराकर उपचार करवाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीराम शर्मा ने बताया कि नवाचार अभियान सेहत जिले में चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त आंगनबाडी, राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में नामांकित बच्चों तथा आंगनबाडी व स्कूल से छूटे हुए 18 वर्ष के समस्त बच्चों व किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य एवं पोषण जांच स्क्रीनिंग के माध्यम से की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से कुपोषण, एनिमिया सहित सभी प्रकार की गंभीर एवं जन्मजात बीमारियां शामिल है। उन्होंने बताया कि गंभीर एवं अति गंभीर रोग से पीडित बच्चों का ऑपरेशन करवाकर उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गंभीर दिल की बीमारी से ग्रसित 17 बच्चों की चिरंजीवी योजना के माध्यम से निःशुल्क सर्जरी कराई गई। इसके अतिरिक्त 8 बच्चे कटे होट एवं तालू, 7 बच्चे कान बहने एवं 5 बच्चे भैंगापन से ग्रसित पाए गए जिनकी निःशुल्क सर्जरी करवाई गई।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में अब तक 4 लाख 23 हजार 190 बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है जिसमें से 9 हजार 204 बच्चे विभिन्न रोगों से ग्रसित पाए गए जिसमें 4 हजार 460 बच्चों का उपचार कराया गया। उन्होंने बताया कि अनिमिया रोग के 4 हजार 546 बच्चों को स्क्रीनिंग के दौरान चिन्हित किया गया जिसमें से 2 हजार 864 बच्चों को उपचार कराया गया। इसी प्रकार अतिकुपोषित 70 बच्चों में से 9 कुपोषित 211 बच्चों में से 80, हृदय रोग से ग्रसित 37 में से 17. कान बहने वाले 668 बच्चों में से 232, दृष्टि विकार के 1253 बच्चों में 605, कटे होट एवं तालू से ग्रसित 16 बच्चों में से 8, चर्म रोग के 965 बच्चों में 485, भैंगापन के 5 बच्चों एवं अन्य रोगों से ग्रसित 1433 बच्चों में से 155 बच्चों का निःशुल्क उपचार किया गया तथा सीएचसी एवं पीएचसी पर उपचार एवं फॉलोअप करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत दृष्टि विकार से ग्रसित 605 बच्चों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये गए।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत मालाखेडा ब्लॉक के ग्राम चांदपहाडी निवासी साढ़े तीन वर्षीय बालक कार्तिक शर्मा, किशनगढ़बास ब्लॉक के गांव पाटन मेवान निवासी पांच वर्षीय बालिका सोफिया, तिजारा ब्लॉक के एक वर्षीय बालक मनीष सैनी व अयान खान, खेडली ब्लॉक के गांव नंगला निवासी दस वर्षीय बालिका कोमल, तिजारा ब्लॉक के गांव माजरा निवासी साढ़े छह वर्षीय बालक अहसान खान एवं रैणी निवासी बालक देशराज को जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित होने पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में के माध्यम से इंडस अस्पताल जयपुर में निःशुल्क सर्जरी तथा कोटकासिम ब्लॉक निवासी बालिका युहांशी का कटे हुए तालू का निःशुल्क ऑपरेशन कराकर उपचार कराया गया।