शहर विधायक ने विधानसभा में उठाया मुददा
- कहा कि जिला उपभोक्ता में 4 हजार केस लंबित हैं
अलवर। शहर विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा में उपभोक्ता मंच को लेकर सवाल किए। जहां बुधवार को शहर विधायक ने विधानसभा में बताया कि जिला उपभोक्ता मंच में 4 हजार से अधिक केस लंबित हैं। वहीं इसके जवाब में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा में जवाब दिया ओर संकेत दिए कि अलवर में 4 हजार से अधिक केस लंबित हैं तो दूसरा उपभोक्त मंच खोला जा सकता है, आप लिखकर के दें। विधायक की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा।
शहर विधायक संजय शर्मा ने सदन में कहा कि 19 माह से अलवर जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष का पद खाली है जबकि यहां 4 हजार से अधिक केस लंबित है। अध्यक्ष पद खाली होने से पूरे जिले के लोगों को परेशानी है। सरकार कब तक अध्यक्ष पद को भर सकेगी। ज्ञात रहे कि अलवर में अध्यक्ष पद 4 जुलाई 2021 से रिक्त है। पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद से खाली है।
वहीं शहर विधायक शर्मा ने कहा कि बताया 4 हजार केस लंबित हैं ओर इंटरव्यू हुए 3 माह हो गए। ये रिक्त पद कब तक भरा जाएगा। जहां मंत्री ने बताया कि रिक्त पद जल्दी से जल्दी भर दिया जाएगा ओर भर्ती प्रक्रियाधीन है। अलवर में दौसा व भीलवाड़ा के अध्यक्ष काम करने आते हैं।