शहर विधायक शर्मा ने की अलवर जिले को संभाग घोषित करने की मांग

शहर विधायक शर्मा ने की अलवर जिले को संभाग घोषित करने की मांग


अलवर। शहर विधायक संजय शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 50 के अंतर्गत स्थगन प्रस्तुत कर कहा कि आपने प्रदेश में 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की है लेकिन अलवर को संभाग नहीं बनाया गया है, जबकि अलवर को संभाग बनाने की मांग करीब दो दशक पुरानी है।
उन्होंने विधानसभा में अवगत कराया कि अलवर जिला राजस्व देने के मामले में जयपुर को छोड़ सबसे आगे रहा है अलवर व भिवाड़ी जोन सभी प्रकार की जीएसटी के रूप में हर साल करीब 8 हजार करोड़ का राजस्व केंद्र व राज्य सरकार को देता है अन्य जिले राजस्व देने के मामले में अलवर से काफी पीछे है। इसके बाद भी अलवर को संभाग नहीं बनाया गया है। संभाग का दर्जा प्राप्त करने के लिए अलवर का दावा अन्य जिलों से ज्यादा मजबूत था इसके बावजूद भी अलवर को संभाग के दर्जे से वंचित रखा गया है। राजनीतिक, प्रशासनिक, औद्योगिक, आर्थिक एवं अन्य मामलों में अलवर जिला भरतपुर एवं नए बनाए गए स भाग से सबसे अग्रणी है। अलवर को संभाग बनाने की मांग काफ ी पुरानी है और संभाग नहीं बनाने से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है एवं भविष्य में जन आंदोलन तेज होने की संभावना है। ऐसे में शहर विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा में मांग रखी कि अलवर क्षेत्र की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए अलवर को संभाग घोषित किया जावे।