विप्र फाउंडेशन ने नगर विकास न्यास में सौंपा ज्ञापन - ब्राह्मण छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान हेतु भूमि आवंटन की रखी मांग

विप्र फाउंडेशन ने नगर विकास न्यास में सौंपा ज्ञापन - ब्राह्मण छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान हेतु भूमि आवंटन की रखी मांग

अलवर। विप्र फाउंडेशन ने ब्राह्मण छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान हेतु  भूमि आवंटन के लिए नगर विकास न्यास के सचिव अशोक कुमार योगी को अलवर जिला प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा एवं संरक्षक विष्णु स्वामी के नेतृत्व मेंं मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया।
धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन वर्ष 2010 से सोसायटीज एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत सामाजिक सेवा संस्था है। शिक्षा के क्षेत्र में काम करना हमारी प्राथमिकता है। वर्तमान में उदयपुर में संस्था की एक कॉलेज चल रही है तथा जयपुर में पचास हजार स्क्वायर फिट के सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है। संस्था ने  राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय पर  छात्रावास व शिक्षण संस्थान का निर्माण  करने का निर्णय किया है। ज्ञापन मे अनुरोध किया गया है कि विप्र फाउंडेशन अलवर को छात्रावास एवं शिक्षण गतिविधियों के संचालन हेतु लगभग 2000 वर्ग मीटर भूमि टोकन शुल्क पर उपलब्ध करवाई जावे ताकि यथा शीघ्र यह कार्य प्रारंभ हो सके।
इस दौरान शिष्ट मंडल मे जिला संगठन महामंत्री संजय कौशिक, जिला संरक्षक विकास तिवाडी, प्रकाश अडिचवाल, गोपेश पचौरी, मनोज बेडा, कुलदीप शर्मा, विश्व बंधु शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।