भिवाड़ी में पुलिस ने किए 415 आपराधियों को गिरफ्तार

भिवाड़ी में पुलिस ने किए 415 आपराधियों को गिरफ्तार


भिवाड़ी पुलिस ने पूरे जिले में एक बड़ा अभियान चलाते हुए लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए 500 पुलिसकर्मियों की 72 टीमों ने एक साथ 270 जगह पर कार्रवाई करते हुए 415 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही अलग-अलग थाना पुलिस ने इन अपराधियों से 28 वाहनों को भी जप्त किया है। इसके अलावा बड़ी मात्रा में एंड्रॉयड मोबाइल फोन सहित अन्य हथियार भी बरामद करने में सफलता मिली है।
पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई में 39 ऐसे अपराधिक तत्व हैं जो लंबे समय से स्थाई वारंट पर फरार चल रहे थे और अन्य राज्य में भी जिन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और कई सालों से इन बदमाशों की पुलिस को तलाश थी। अभियान पर खुलासा करते हुए भिवाड़ी पुलिस जिला एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि यह अभियान पुलिस मुख्यालय की अनुपालना में शनिवार शाम 5 बजे से शुरू किया गया था। जिसमें करीब 500 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 270 अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर कुल 415 अपराधियों को धर दबोचा। इस अभियान में कुल 72 टीमों का गठन कर एक साथ कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
पूरे क्षेत्र में इस कार्रवाई से आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया। कई जगहों पर तो पुलिस को अपराधियों को पकडऩे में विरोध का सामना भी करना पड़ा। जिस पर विरोध करने वाले लोगों को भी पुलिस को मजबूरन उठाकर बंद करना पड़ा। एसपी ने बताया कि इस दौरान अवैध शराब माफिया, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए, आ र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। विभिन्न स्थानों पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने इन आपराधिक तत्वों से सैकड़ों मोबाइल फोन सहित 28 वाहन भी जब्त किए। आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए और शरीफ लोगों को सुकून भरी जिंदगी जीने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।
इस दौरान एसपी ने साफ  तौर पर कहा कि भिवाड़ी में अपराधी लोग या तो अपराध छोड़ दें या फिर भिवाड़ी को छोड़ दें। अगर भिवाड़ी में किसी भी प्रकार का अपराध किया गया तो उसे किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ दो मामले दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ  5 मामले दर्ज करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह जुआ सट्टा के दो मामले दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिर तार किया है। वहीं अपराधी घोषित किए गए स्थाई वारंटी भगोड़े सहित इनामी अपराधियों पर 39 मुकदमे दर्ज करते हुए 39 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह अनेक मामलों में वांछित 19 अपराधीए मादक पदार्थ जुआ सट्टा और अन्य मामलों में 9 तथा हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर 70, इसके साथ ही अन्य मामलों में 278 अपराधियों को गिर तार करते हुए इस पूरी कार्रवाई में कुल 415 बदमाश प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार किया है।