ईपीएफ का क्षेत्रीय कार्यालय खुलवाने पर शहर विधायक का किया आभार व्यक्त

ईपीएफ का क्षेत्रीय कार्यालय खुलवाने पर शहर विधायक का किया आभार व्यक्त


अलवर। अलवर में अब कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ का रीजनल कार्यालय खुलने जा रहा है जिसका उद्घाटन 13 जनवरी को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा किया जाएगा। इस कार्यालय को खुलवाने को लेकर शहर विधायक द्वारा पूर्ण प्रयास किया गया था। जिसको लेकर आज कर्मचारी भविष्य निधि के रीजनल कमिश्नर संजय सिंह गुर्जर के नेतृत्व में अलवर कार्यालय के कार्मिकों व अन्य इससे जुड़े नागरिकों द्वारा शहर विधायक के आवास पहुंच कर उनका स्वागत कर आभार जताया। 
पंरीजनल कमिश्नर संजय गुर्जर ने बताया कि शहर विधायक के प्रयास से अगले शुक्रवार को अलवर में खुले कर्मचारी भविष्य निधि के रीजनल कार्यालय का इनॉग्रेशन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे। फिलहाल नयाबास में क्षेत्रीय कार्यालय संचालित है। वही अब नए भवन के लिए जगह की तलाश की जा रही है, जिसमें 100 से अधिक का स्टाफ लगाया जाएगा। 
स्वागत के दौरान सभापति घनश्याम गुर्जर, प्रर्वतन अधिकारी पुरषोत्तम वाल्मिकी, जगनलाल हुन्डोनिया, वरिष्ट सामाजिक सुरक्षा सहायक मनोज प्रधान, विभोऱ अरोड़ा, मुकेश जोशी, पंडित जलसिंह, जगदीश अटल, रामप्रताप सैनी आदि उपस्थित रहे।