'रास्ता खोलो अभियान'

'रास्ता खोलो अभियान'

हर सप्ताह शुक्रवार को अभियान के तहत खोले जा रहे हैं रास्ते, आमजन व काश्तकारों की राह हो रही है आसानी

खोले गए रास्तों पर लगाई गई बिटिया गौरव पट्टिका

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन पर नवाचार रास्ता खोलो अभियान के तहत जिले के सभी उपखण्डों में उपखंड अधिकारियों की अगुवाई में शुक्रवार को वर्षों से बन्द रास्तों को ग्रामवासियों से समझाइश कर उनकी सहमति से खुलवाया गया जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के इस कदम से खुशी लहर व्याप्त है।
जिला कलक्टर ने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार को जिले भर में उपखण्ड अधिकारियों की मौजूदगी में समझाइश व आपसी सहमति से अब तक करीब 390 मामलों में 90 किलोमीटर से अधिक के रास्ते खुलवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान राजस्व परिवार ने अपनी सूझबूझ व कर्तव्य परायणता से कार्य करते हुए रास्ता खोलों अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आमजन के हित के लिए राजस्व परिवार द्वारा अभियान की सफलता के लिए किए गए शानदार कार्य के लिए जिला प्रशासन आभार व्यक्त करता है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में आमजन एवं काश्तकारों के सुगम आवागमन को ध्यान में रखकर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। साथ ही खोले गए रास्तों पर बिटिया गौरव पट्टिका लगवाकर प्रतिभाशाली बेटियों के नाम अंकित कराए गए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत बेटी-बचाओं बेटी पढ़ाओं की संकल्पना को साकार करने के लिए जहां खेतों की ओर जाने वाले रास्ते खुलवाए गए, वहा बिटिया गौरव पट्टिका लगाई गई। उन्होंने बताया कि ये रास्ते जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हैं, इन रास्तों पर नरेगा के काम प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि इन रास्तों के खुलने से सैकडों परिवारों को अपने खेत तक पहुंचने का रास्ता मिलेगा तथा इन परिवारों में रास्ते को लेकर होने वाले विवाद भी रास्ता खुलने से समाप्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत रास्ते खुलने से ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल है तथा ग्रामीणों ने अभियान की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।