स्कूल की शिक्षिका बनी भामाशाह प्रेरक

150 बच्चो को निशुल्क बैग व गणवेश वितरित
राजगढ़
क्षेत्र के खरखड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की शिक्षिका ने बच्चो के मर्म को जानते स्वंय भामाशाह बन 137 स्कूल के बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम ओपी मींणा के मुख्य्यतिथ्य व पीईईओ दिनेश सैनी की मौजूदगी में हुआ। प्रधानाध्यापक हरिमोहन मीणा ने बताया कि स्कूल की शिक्षिका आशा सुमन व डीसी सागर ने जयपुर के पेंशनर समाज की कलावती देवी महेश नगर व लक्ष्मीनारायण वर्मा सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य रतनपूरा गढवाडी सहित अन्य की मदद से 150 विद्यार्थियों को टाई, बेल्ट, जूते, मौजे, जर्सी, बैग व आईडी कार्ड सहित अन्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर एसडीएम मीणा ने बच्चो को लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही अपने माता-पिता को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर हैलमेट के प्रयोग करने की बात कही। इस मौके पर छात्र छात्राओं को मिठाई बांटी गई। इस मौके पर सरपंच राजू वकील ने कहा कि इसी तरह से भामाशाह सरकारी स्कूलों में अच्छा सहयोग प्रदान करते रहे तो सरकारी स्कूल की तस्वीर बदलने में कोई समय नहीं लगता हैं। इतना ही नहीं भामाशाहों द्वारा जो यूनिफॉर्म बांटी हैं उन्हें बच्चे 26 जनवरी को स्कूल में पहनकर आएगें। जिससे बच्चे एक ही यूनिफॉर्म में दिखाई देगें समाजसेवी खेमसिंह आर्य, एनएल वर्मा, सरपंच राजूलाल, फूली देवी, रवीना मीणा, नेमीचंद, शिंभूदयाल, कुलदीप, रुचिका, चीनू गुप्ता व हीरा गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।