स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित

अलवर। शहीदों के सम्मान में जागृति अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस 2023 का आयोजन जीवनधारा ब्लड बैंक अलवर और कोटपुतली की ओर से शहीदों के सम्मान में 23 मार्च को प्रतिवर्ष सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी शहीद दिवस पर सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 36 कौम एंव संस्थाआंे ने भाग लिया तथा शिविरों में 235 यूनिट ब्लड डोनेशन हुआ। ट्रस्ट के सचिव हरिओम शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि शहीदों के सम्मान में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे। रक्तदान शिविर में शहर विधायक संजय शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, काॅंग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पं0 धर्मवीर शर्मा, मोहित जसवंत यादव, पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, काॅंग्रेस युवा नेता बलराम यादव, देशराज, पार्षद सतीष यादव, बन्ना राम मीणा, आर के सिंह, दीपक पंडित, आकाश मिश्रा, दीलीप मोदी , मोहन स्वरूप, गोपाल जायसवाल, डॉ तरुण यादव, 
बलराम यादव उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग कनिष्का फाॅंउडेषन के रवि रिंकु एवं सदस्यों का रहा। जागृति अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस 2023 से अंहिसा एक्ता ग्रुप, सांई चेरीटेबल, दक्ष वैलफेयर सोसायटी, विज़न संसथान, लाइफ सेवर टीम, अहिंसा एकता ग्रुप, शांति कुञ्ज वेलफेयर सोसाइटी, साईं चेरीटेबल  हॉस्पिटल, दक्ष  वेलफेयर सोसाइटी, रूही डे केयर सेंटर, मनसुखा हॉस्पिटल, महावीर इंटरनेशनल केंद्र अलवर, एपेक्स लाइब्रेरी, उडान संसथान, विजय चाईलड हॉस्पिटल मालाखेडा, मेवात युवा संगठन, आवस्थी टेंट हाउस, रंगरेज समाज विकाश समिति, युवा ब्राह्मण समाज अलवर, तिरुपति आई टी आइ कॉलेज, कौलाहेडा रिचा संस्थापक, साहसा फ़ाउंडेशन, शहीद भागत सिंह सेना अलवर, श्री पल्लीवाल जैन यूवक मण्डल, महिला अधिकार विकाश फ़ाउंडेशन ट्रस्ट, संयुक्त व्यापार महासंघ, एच डी एफ़ सी बैंक, एच डी एफ़ सी सैल्स एवं ग्रुप बैंक, राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच, हाई-टेक पैरामेडिकल काॅलेज, वाॅटस फुट कैटसर, विप्र फ़ाउंडेशन , अग्रवाल महासभा, विष्व हिंदु परिषद विद्या अस्पताल, सेठ सांवरिया नवयुवक मंडल, अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति, बाहम्ण समाज, नेक कमाई समूह, अग्रवाल समाज अलवर, डी पी कोंचिग क्लास एवं अन्य संस्थाओं को सम्मानित किया गया।