जिला कलक्टर ने कृषक रामकिशोर से कराया ड्रोन से नैनो यूरिया छिडकाव कार्य का शुभारम्भ
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं इफ्को के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम जातपुर धनखेडा में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत ड्रोन का संजीव प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने वरिष्ठ कृषक रामकिशोर से रिमोट से ड्रोन के माध्यम से गेहूं फसल में नैनो यूरिया के छिडकाव कार्य का शुभारम्भ कराया। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि किसान भाई कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों का सहयोग लेकर आधुनिक कृषि तकनीकी का उपयोग कर कृषि उपज में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देने के साथ सरकारी योजनाओं से लाभांवित करावे। उन्होंने किसानों से कहा कि कृषि समस्या समाधान हेतु किसान कॉल सेंटर एवं मासिक खेती री बातां पत्र-पत्रिका मंगवाकर उपयोग करे। इस दौरान रामप्रसाद व नेमीचंद चौधरी द्वारा कृषकों की तरफ से जिला कलक्टर का अभिनन्दन किया गया ।
इस अवसर पर कृषि विभाग उप निदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) सूरजभान शर्मा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक लीलाराम जाट, सहायक निदेशक कृषि विस्तार अलवर बालमुकुन्द शर्मा, कृषि अधिकारी विनोद कुमार त्यागी, सहायक कृषि अधिकारी मोती सिंह, राजेन्द्र शर्मा, कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार चौधरी सहित बडी संख्या में कृषक व युवा किसान मौजूद रहे।