जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई आयोजित

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई आयोजित


अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने बैठक में चिकित्सा विभाग की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने ब्लॉक स्तर पर बीसीएमओ को निर्देशित किया कि इन योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को पहुंचाने के लिए समन्धित रूप से कार्य करे। उन्होंने चिरंजीवी योजना की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को निर्देशित किया कि योजना से वंचित शेष सभी परिवारों को जागरुकता अभियान के माध्यम से जोडना सुनिश्चित करे। साथ ही निर्देशित किया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का शत-प्रतिशत क्लेक बुक करावे ।
उन्होंने जिले में चल रहे 40 दिवसीय टोबेको फ्री अलवर अभियान के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों का फीड बैक लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 26 जनवरी को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में तम्बाकू मुक्त पंचायत का तथा सभी राजकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों मैं तम्बाकू मुक्त अलवर का शपथ कार्यक्रम आयोजित करावे। साथ ही विद्यालयों में तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में 9 संकेतक की पालना कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान के तहत जिले में कोटपा एक्ट में चालान करने की अधिक से अधिक कार्रवाई करे।
उन्होंने टीकाकरण अभियान का फीडबैक लेते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि टीकाकरण से शेष सभी बच्चों का टीकाकरण कराकर कार्य में गति लावे। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये। 
 उन्होंने मुख्यमंत्री दवा एवं जांच योजना का फीडबैक लेते हुए निर्देशित किया कि चिकित्सा संस्थानों में दवाइयों की आपूर्ति पूर्ण रूप से रहे। साथ ही दवाओं के वाउचर की नियमित एन्ट्री करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवा एवं जांच योजना का लाभ दिया जावे।
उन्होंने इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गुड सेमेटेरियन योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावे ताकि घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाकर ईलाज किया जा सके। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर किए जा रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखने व कार्य को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त बीसीएमओ को निर्देशित किया कि जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना में बकाया भुगतान करावे। उन्होंने अभियान सेहत के तहत बच्चों की चिकित्सकीय स्क्रीनिंग कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. श्रीराम शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. महेश बैरवा, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. के. के मीणा, डीपीसी डॉ. छबील कुमार, आरसीएचओ डॉ. अरविन्द गेट, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. कपिल भारद्वाज, डॉ. टेकचंद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम पुष्पेंद्र सिंह सहित वीसी के माध्यम से बीसीएमओ व चिकित्सक जुडे।