शिवगंज में नियमों की अनदेखी पटाखों के गोदामों से बड़ा हादसा होने की आशंका प्रशासन मौन
जयपुर टाइम्स, शिवगंज।
शिवगंज में दीपावली के अवसर पर पटाखों का भंडारण और विक्रय खुलेआम हो रहा है, बावजूद इसके कि नियमों के तहत आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री पर रोक है। शहर के गणेश नगर, शांति नगर और आनंद नगर जैसे क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के ही भारी मात्रा में पटाखों का भंडारण किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ग्रीन पटाखों के नाम पर प्रतिबंधित तेज ध्वनि वाले पटाखे भी बेचे जा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन और पुलिस को इसकी पूरी जानकारी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए ग्रीन पटाखों की आड़ में सामान्य पटाखों पर होलोग्राम लगाकर उन्हें बेचा जा रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन के अधिकारी आर्थिक लाभ के चलते आंखें मूंदे हुए हैं। इस लापरवाही से बड़े हादसे की संभावना बनी हुई है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर अवैध गोदामों को सील करने की मांग की है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।