होली पर कानून व्यवस्था को लेकर सीएलजी की बैठक - सदस्यों ने दिए सुझाव, होली दहन स्थलों पर विशेष नजर रखने का निर्णय

जयपुर टाइम्स
मण्डावा(निस)। मण्डावा में होली त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर रविवार को थाना परिसर में डीएसपी हरिसिंह धायल ने सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिए। संदीप शर्मा ने जुलूस के दौरान बाइक चालको पर वैन व होली दहन स्थलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कस्बे में कुछ स्थानों पर होली दहन के समय बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। ऐसे स्थानों की पहचान कर वहां पुलिस तैनात की जाए। सुभाष चौक पर लगने वाले जाम की समस्या को भी उठाया। उन्होंने बताया कि सुबह से शाम तक लगने वाले जाम से राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में संदीप शर्मा, पार्षद संदीप परिहार, राजेश रणजीरोत, हजरत मो आमीन कारी, अब्दुला चौहान, हाजी फारूख जमाल खत्री,पूर्व पार्षद कैलाश पीपलवा, संजय परिहार, हरीराम कुमास, सुभाष टेलर, विजेंद्र सैनी, निकिता कपिल बावलिया, अनुराधा, ममता शर्मा, रामबाबू पारीक, सुरेन्द्र शर्मा वाहीदपुरा, आयूब भाटी, बाबूलाल सैनी, आसिफ कुहाडू, परमेश्वर मिठवास, महेंद्र लूमास, हितेष प्रजापति, श्रवण सैनी, नरेंद्र सिंह भाटी, संत कुमार, विमल कुमार, अंकित कुमार, नितिन कुमार और अन्य सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। सभी ने त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए अपने विचार रखे।