आदर्श विद्या मंदिर द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन 

आदर्श विद्या मंदिर द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन 

राष्ट्रसेवा की अवधारणा ही सबसे बड़ा धर्म- डॉ पंकज गुप्ता

अलवर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 नव संवत्सर के अवसर पर आदर्श विद्या समिति द्वारा लादिया मैदान से अलवर के मुख्य बाजार होते हुए, हिंदू नव वर्ष की शोभा यात्रा का आयोजन कर सत्य सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार किया. मुख्य कार्यक्रम लादिया मैदान में हुआ जहां पर मां भारती के चित्र पर तिलक और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक नरेंद्र कुमार एवं अध्यक्षता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता ने की अन्य इस मौके पर विशिष्ट अतिथि आदर्श विद्या मंदिर समिति के सह मंत्री विजय सिंह फौजदार एवं आदर्श विद्या मंदिर समिति के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्रजभूमि कल्याण परिषद के डॉ पंकज गुप्ता ने कहा कि हमारा देश पूरी दुनिया में सबसे युवा देश है और हमारे बच्चों को अपनी इस युवा ऊर्जा के ऊपर विश्वास करना चाहिए और राष्ट्र समाज देश के लिए यह मौका अपने आप से संकल्प करने का है उन्होंने कहा कि किसी भी बालक बालिका या नागरिक का प्रथम कर्तव्य राष्ट्र की सेवा है और राष्ट्र सेवा की अवधारणा ही किसी भी बालक बालिका या नागरिक का सबसे बड़ा धर्म होना चाहिए.
मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक नरेंद्र कुमार ने कहा कि ब्रह्मा जी ने इसी दिन सृष्टि की रचना की थी और इसी दिन चेटीचंड भगवान झूलेलाल का अवतार हुआ था, इसी दिन सम्राट युधिस्टर ने हस्तिनापुर का राज्य संभाला था और इसी दिन भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ था, चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की शुरुआत की थी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्मदिवस भी इसी दिन आता है। यह दिवस ब्रह्मांड की काल गणना के अनुसार वैज्ञानिक रूप से सत्य सनातन है और हमें अपनी संस्कृति के ऊपर गर्व करना चाहिए और हिंदू धर्म के जो सिद्धांत हैं वह वैज्ञानिक रूप से , सत्य हैं खरें हैं उन्हीं के ऊपर हमें चलना चाहिए, और अपने हिंदू होने पर गर्व करना चाहिए.
शोभा यात्रा की शुरुआत राम दरबार की पूजा से हुई अतिथियों को पंडित राजेंद्र आचार्य ने विधि विधान के साथ पूजा करवाई और अतिथियों ने झंडी दिखाकर के शोभा यात्रा को रवाना किया लादिया की मुख्य सड़क से होकर शोभा यात्रा, जिसमें डीजे, बैंड बाजा,भव्य झांकियां और विद्यालय के बालक बालिका राष्ट्रभक्ति और हिंदू सनातन धर्म के संदेश देते हुए चल रहे थे शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंची शोभायात्रा पर रास्ते में अनेक स्थानों पर नागरिकों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। अंतिम पड़ाव स्कीम नंबर 4 स्थित आदर्श विद्या मंदिर पर अतिथियों के द्वारा शोभायात्रा में सभी झांकियों को पुरस्कृत किया गया।
समारोह में डॉ हरिशंकर मिश्रा,  अशोक सिंह, महिमा सोनी, श्याम लाल गुप्ता, प्रभु लाल प्रजापति, राम प्रकाश शर्मा, डॉक्टर चंद्रावती चौधरी, ओम प्रकाश दीक्षित, डॉक्टर मान सिंह जायसवाल, बालकृष्ण शर्मा, हरिमोहन विजय, माधव सेवा समिति के विमल जैन, रतीराम, राम सिंह, विकास कुमार, कपूरचंद, भारत भूषण अग्रवाल, सुजीत कुमार झा, दिलीप सैनी, रमन सैनी, कन्हैया लाल गुप्ता, योगेंद्र शर्मा, सुरेंद्र गुप्त, राजकौर पूनिया, प्रमोद विजय सहित स्टाफ, समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आदर्श विद्या मंदिर समिति के जिला सचिव सतीश शर्मा द्वारा शोभा यात्रा और संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन किया गया।