बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी को निशाना बना बॉलीवुड-बिल्डर लाबी में दबदबा बनाने की कोशिश की
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आया है। सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर 6 गोलियां मारी गईं, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हुए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अभी फरार हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस मर्डर के माध्यम से बॉलीवुड और बिल्डर लाबी में अपनी धमक बनाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले भी गैंग ने सलमान खान और उनके परिवार को धमकी दी थी और उनके घर पर फायरिंग करवाई थी। गैंग का नेटवर्क 12 राज्यों में फैला हुआ है, और इसका तरीका अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के काम करने के तरीके से मिलता-जुलता है। पुलिस और जर्नलिस्टों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या बॉलीवुड से उनके रिश्तों और लॉरेंस की मुंबई में अपनी पकड़ बनाने की योजना का हिस्सा हो सकती है।