पानीपत में पीएम मोदी करेंगे 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ, मातृशक्ति को सशक्त बनाने की पहल 

पानीपत में पीएम मोदी करेंगे 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ, मातृशक्ति को सशक्त बनाने की पहल 

पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत 1 लाख महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में रोजगार देकर सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम की आयोजक भी महिलाएं ही होंगी, जिससे मातृशक्ति को सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश दिया जाएगा।  

भव्य आयोजन की तैयारी 
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर करनाल में भाजपा जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा संगठन प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।  

सतीश पूनियां का कांग्रेस पर हमला  
सतीश पूनियां ने कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी रणनीति और संगठन में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने प्रियंका गांधी की जीत का उदाहरण देते हुए कांग्रेस के आरोपों को राजनीति से भटकाव करार दिया।  

महिलाओं और समाज के लिए नवाचार  
पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साढ़े दस सालों में किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई अभिनव योजनाएं शुरू की हैं। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की सफलता के बाद 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।  

इस आयोजन से मातृशक्ति को सशक्त करने का संदेश पूरे देश में जाएगा और महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की राह आसान होगी।