"ऑपरेशन केलर में 3 आतंकी ढेर, PM मोदी बोले- घर में घुसकर मारेंगे; ट्रम्प के दावे खारिज, अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा भारत"

1. ऑपरेशन केलर में 3 आतंकी ढेर:
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। “ऑपरेशन केलर” के तहत 3 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह कार्रवाई सीमावर्ती इलाके में की गई, जहां आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। सेना के मुताबिक, मारे गए आतंकी पाकिस्तान समर्थित संगठन से जुड़े थे।
2. पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मिलने पहुंचे। उन्होंने सेना के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा, “हम वो भारत हैं जो अब घर में घुसकर मारता है। सैनिकों की बहादुरी ने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई है।”
3. भारत लगाएगा अमेरिका पर जवाबी टैरिफ:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयानों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्रम्प ने दावा किया था कि भारत-पाक सीजफायर में उनका रोल है। भारत ने इन बयानों को "राजनीतिक प्रचार" बताया और खारिज कर दिया। साथ ही, अमेरिकी स्टील और टेक उत्पादों पर भारत अब जवाबी टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है।
आज की ये तीन प्रमुख घटनाएं भारत की रक्षा, कूटनीति और वैश्विक व्यापार रणनीति में अहम मानी जा रही हैं।