शिविर में दिखाया उत्साह, 400 लोगों ने किया रक्तदान

जयपुर टाइम्स
तारानगर(निस)। कस्बे के निकटवर्ती गाँव ढाणी छत्तूसिँह निवासी प्रतापसिँह राठौड़ ने अपने पुत्र योगेंद्र सिह राठौड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर तारानगर के निजी क्लिनिक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। योगेंद्रसिंह के भाई शैलेन्द्र सिँह राठौड़ ने बताया कि शिविर में युवाओं ने हर्षोल्लास के साथ रक्तदान किया। इस शिविर में कुल 400 लोगों ने रक्तदान किया। राठौड़ परिवार की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। शिविर में चूरू के भरतिया व स्वास्तिक ब्लड बैंक की टीमों ने सेवाएं दी। इस मौके पर शिला शेखावत, राकेश जांगिड़, संदीप राठौड़, प्रदीप सिँह, गिरवर सिह, कानसिंह, रणजीत, सुनील सैनी, राजू सिँह, धर्मवीर सिँह, सुभाष खिचड़, अमित मित्तल, रोहित भाकर, रामचंद्र सिद्ध सहित कई लोग उपस्थित रहे।