कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने निवारू विद्यालय में लगाई 'तीसरी आंख' 

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने निवारू विद्यालय में लगाई 'तीसरी आंख' 

जयपुर टाइम्स 
जयपुर(कासं.)। कैबिनेट मंत्री कर्नल राजवर्धन राठौड़ ने बेहतर शिक्षा के साथ सुरक्षा की भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ₹1.99 लाख रुपए की लागत से MLA-LAD के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निवारू, झोटवाड़ा में सीसीटीवी कैमरा लगवाए। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि इससे अब शिक्षा के साथ साथ सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है। स्थानीय जनता, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने इसके लिए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार जताते हुए प्रशंसा की है।