SI भर्ती घोटाला: SOG की लापरवाही से 56 प्रशिक्षु SI सेवा में, डमी परीक्षार्थी अब भी पकड़ से बाहर

SI भर्ती घोटाला: SOG की लापरवाही से 56 प्रशिक्षु SI सेवा में, डमी परीक्षार्थी अब भी पकड़ से बाहर

2021 में हुई सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही SOG पर सवाल उठ रहे हैं। मार्च 2024 में 40 आरोपियों को नामजद करने के बावजूद SOG अब तक कई से पूछताछ तक नहीं कर पाई है। परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों की मदद से चयनित कई लोग आज भी ट्रेनिंग कर रहे हैं, जबकि सभी डमी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार करने में SOG विफल रही है।

जांच के दौरान 69 और नाम सामने आए थे, जो कथित रूप से घोटाले में शामिल थे, लेकिन SOG ने इन्हें क्लीनचिट दे दी। भर्ती में गड़बड़ी के बावजूद इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि अन्य परीक्षाओं में SOG ने लाखों की रिकवरी की है, SI भर्ती मामले में अब तक रिकवरी की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई है।