डॉ एस पी यादव के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 441 एवं चिकित्सा शिविर में 1121 रोगी लाभान्वित

डॉ एस पी यादव के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 441 एवं चिकित्सा शिविर में 1121 रोगी लाभान्वित

जयपुर। टीम स्वाभिमान (डॉ एस पी यादव फैन क्लब) और शेखावाटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में शेखावाटी हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक , राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी डॉ एस पी यादव के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श जाँच शिविर शेखावाटी हॉस्पिटल परिसर विद्याधर नगर में आयोजित किया गया। डॉ यादव को इस अवसर पर 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। शेखावाटी हॉस्पिटल निदेशक डॉ सर्वेश जोशी एवं श्री श्याम भक्त सेवा परिवार समिति के निर्मल गुप्ता ने संयुक्त बयान में बताया कि रक्तदान शिविर में 441 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ  , 1121 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा शिविर में परामर्श दिया गया। शिविर के अंतर्गत 56 निःशुल्क एंजियोग्राफी के पंजीकरण किए गए। शिविर में श्री श्री 1008 ओंकारदास जी महाराज , खाटू धाम से महेंद्र सिंह चौहान , जयपुर श्याम मन्दिर से पंकज जी महाराज , मन्दिर श्री गीता गायत्री के महंत राजकुमार चतुर्वेदी का पावन सानिध्य रहा।  शिविर अध्यक्षता पूर्व बीसूका अध्यक्ष डॉ करण सिंह यादव द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एम डी चोपदार , सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया , रीको निदेशक सीताराम अग्रवाल , हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश पारीक , भाजपा प्रदेश मंत्री अशोक सैनी भादरा , विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी एवं विशिष्ट आतिथ्य डी जे अनवर अहमद , एस पी ज्ञान चंद यादव , एडिशनल एस पी बजरंग सिंह शेखावत , खेतड़ी पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर , खेतड़ी पूर्व विधायक पूरन सैनी , बहरोड़ प्रधान बस्तीराम यादव , चाकसू प्रधान हरदेव यादव , युवा भाजपा नेता अभिमन्यु राजवी , पार्षद दिनेश कांवट , पार्षद शैलेन्द्र शर्मा , पार्षद प्रियंका अग्रवाल , पार्षद सुमन राजवंशी , महेंद्र गोयल , का रहा। डॉ यादव के जन्मदिवस के अवसर पर 56 संस्थाओं ने उनका स्वागत सत्कार किया। जिनमें ब्रह्मकुमारी परिवार -माउंट आबू , विप्र सेना , श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति , श्री श्याम भक्त सेवा परिवार समिति ,महाराणा प्रताप अकादमी , श्री श्याम सलोना रंगीला मंडल निवारू रोड , श्री सांवरिया सेवा संस्था बैनाड़ रोड आदि प्रमुखत रहे।