परंपरागत खेलों से निखरेंगी ग्रामीण प्रतिभाएं

परंपरागत खेलों से निखरेंगी ग्रामीण प्रतिभाएं


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। श्री रायामाता मन्दिर के मेले  उपलक्ष्य में गांगियासर गावं में शुक्रवार को आयोजित दो दिवसीय परंपरागत खेल कब्बड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में कुल 25  टीमें हिस्सा ले रही है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीणा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के अभाव मे परंपरागत खेलों का स्तर नहीं बढ़ पा रहा है। अगर सरकार की ओर से समय-समय पर ऐसे परम्परागत खेलो का आयोजन होता रहे तो ग्रामीण प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिले। उद्घाटन मैच में बीरमी की टीम ने कोदेसर की टीम को हराया। कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय परिषद के प्रतिनिधि विश्वम्बर पूनिया, बिसाऊ थानाधिकारी राम सिंह, केके जानूं, महेन्द्र चन्दवा संदीप शर्मा व बाबूलाल सैनी आदि मंचासीन अतिथि रहे।