उत्साह से मनाया गया क्रिसमस पर्व


भीलवाड़ा/शहर के सभी 12 चर्चो में आज प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस उत्साह से मनाया गया। इससे पुर्व कल क्रिसमस की पूर्व संध्या को मिडनाइट सर्विस कर प्रार्थना की गई व क्रिश्चियन समाज के लोगों ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को बधाई दी। क्रिश्चियन सेवा समिति के अध्यक्ष गुडविन मसीह ने बताया कि विगत 10 दिनों से क्रिश्चियन समाज के परिवारों में क्रिसमस पर्व को लेकर उत्साह बना हुआ है। समाज जनों ने चर्चों के साथ-साथ भवन, घरों को भी क्रिसमस ट्री व स्टारों के द्वारा सजाकर रोशनी आदि की है व सभी परिवारों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए गए हैं। मसीह ने बताया कि आज 25 दिसंबर को क्रिसमस के पावन पर्व पर शहर के सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना चर्च फादरो द्वारा की गई। चर्च सदस्य नई-नई वेशभूषाएं पहनकर चर्चों में भजन गाकर व लघु नाटकों के माध्यम से अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी । चर्च फादरो द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म को लेकर पवित्र बाइबिल में से पाठ कर प्रवचन दिए।