तांबावती  नगरी फार्मर प्रोड्यूसर एफ पी ओ कृषक केंद्र का किया उद्घाटन।  

आसींद/  आगूचा हिंदुस्तान जिंक के रामपुरा मैं कृषि केंद्र फीता काटकर  किया उद्घाटन जिसमें 1000 किसानों उत्पादक संगठन बनाकर शेयर राशि 1000 प्रति सदस्य के हिसाब से जमा कर किसानों की मांग के अनुसार उन्नत बीज दवाई एवं उर्वरक ऑर्गेनिक खाद समय पर उपलब्ध कराना उद्देश्य के साथ-साथ उन्नत तकनीकी के साथ अपनी आमदनी बढ़ाना इनके द्वारा दिए गए बीज से कई प्रकार की सब्जियां गोभी मिर्ची टमाटर अमरूद किसान लेकर आए और अपनी-अपनी पैदावार के साथ प्रॉफिट बताया इसी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पशुपालन विभाग भीलवाड़ा के दुर्गा लाल रेगर ने कृषि कार्य के साथ उन्नत नस्ल के पशुपालन पर भी जोर दिया है वह किसानों की आजीविका में जोर दिया मुख्य अतिथि हिंदुस्तान जिंक के श्री किशोर कुमार वह  आयोजन की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ विकास अधिकारी श्रीमती ज्योति प्रजापति यूनियन के महेंद्र सोनी सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केदार लाल बेरवा  सुरेंद्र वाडिया सीपीएम वाइफ प्रोजेक्ट सीएसआर  हेड के अभय गौतम सीएसओ विनोद कुमार कृषि विभाग गुलाबपुरा के प्रभु लाल जाट कृषि पर्यवेक्षक अजय पाल सिंह सीएसआर के भाग्य ज्योति मैडम सुरेश शर्मा जसराज रेगर बलदेव सिंह विमल कुमार समाधान परियोजना के संकुल प्रभारी फूल चंद प्रजापत सी ई ओ संजीव कुमार कृष्णा सिंह रमेश माली निर्मल सिंह पुष्पेंद्र सिंह शब्बीर मोहम्मद इरफान राजेंद्र कुंदन सिंह माया माली अध्यक्ष पूसा राम जाट उपाध्यक्ष रमेश बलाई सचिव रामप्रसाद गुर्जर साथ ही 30 गांव के किसानों ने  भाग लिया और इस प्रोग्राम में सीएसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सभी परियोजना के बारे में जानकारी दी गई जिसमें जिंक कौशल सखी समाधान खुशी वह शिक्षा संबल के बारे में किसानों को जानकारी दी गई साथ ही मंच का संचालन नवल किशोर टेलर ने किया तथा समाधान परियोजना के द्वारा स्नेह भोज भी हुआ