श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ तपोदय तीर्थ क्षेत्र पर वार्षिक मेले का आयोजन
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भगवान पार्श्वनाथ के केवल ज्ञान दिवस के उपलक्ष में तपोदय तीर्थ क्षेत्र बिजौलियां पर वार्षिक मेला संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूज्य मुनि श्री शुद्ध सागर जी महाराज संसंघ का पावन सानिध्य मिला। प्रात:काल को अभिषेक शांतिधारा व इसके उपरांत केवल ज्ञान स्थली पर विधान का आयोजन हुआ। उसके पश्चात ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। दोपहर में समाज की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।। पूज्य मुनिश्री ने अपने प्रवचन में बताया कि समता भाव धारण करने वाले जीव की आत्मा ही मोक्ष तक पहुंच सकती है। पारसनाथ भगवान ने इसी पावन भूमि पर समता भाव के परिणामों के स्वरूप कमठ के उपसर्ग को सहन करते हुए ही केवल ज्ञान को प्राप्त किया था। कमेटी का खुला अधिवेशन और भगवान की केवल ज्ञान स्थली पर कलशाभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। डाबी, सिंगोली, रावतभाटा, आरोली, चेची, बेंगू, सलावटिया, चांद जी की खेड़ी, बोराव, धनगांव, महुआ, मानपुरा सहित मेवाड़ प्रान्त के कई जगहों से आए समाजजन मौजूद रहे।