शाहपुरा में ‘रास्ता खोलो अभियान’: कलेक्टर की पहल से गाँव और ढाणियों के रास्ते होंगे सुगम
शाहपुरा, 13 नवंबर। ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने में आ रही परेशानियों को दूर करने के उद्देश्य से जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अनूठे ‘रास्ता खोलो अभियान’ का शुभारंभ किया है। 15 नवंबर से शुरू होने वाले इस अभियान के तहत गाँवों, खेतों और ढाणियों की ओर जाने वाले अतिक्रमित रास्तों को हटाया जाएगा। इस पहल से ग्रामीण जनता को न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि कानून व्यवस्था में भी सुधार आएगा।
डॉ. सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों पर अतिक्रमण की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कई मामले अदालत में लम्बित हैं, जिससे ग्रामीणों को कानूनी उलझनों और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु प्रशासन ने इस विशेष अभियान की शुरुआत की है।
प्रशासन के निर्देश और कार्ययोजना
राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पुलिस के साथ मिलकर हर हफ्ते कम से कम तीन रास्ते खुलवाने का प्रयास करेंगे। अतिक्रमण हटाने में समन्वय और सहयोग को प्राथमिकता दी जाएगी। इस कार्य के लिए सभी खंड विकास अधिकारी आवश्यक संसाधनों का सहयोग प्रदान करेंगे।
प्रत्येक शुक्रवार को संयुक्त कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश है। अभियान की सफलता की जिम्मेदारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) को सौंपी गई है, जबकि अतिरिक्त जिला कलेक्टर (चतुर्थ) सह-नोडल अधिकारी होंगे। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण और कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
स्थायी समाधान की ओर ध्यान
खुले रास्तों को दोबारा अतिक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए ग्रेवेल या सी.सी. रोड बनाने की योजना भी है। इसके अलावा गोचर भूमि, खातेदारी भूमि और चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने का कार्य भी अभियान के अंतर्गत किया जाएगा।