जयपुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना: डिलीवरी बॉय को लेकर हुए विवाद में गार्ड्स ने डंडों से पीटा, मामला दर्ज

जयपुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना: डिलीवरी बॉय को लेकर हुए विवाद में गार्ड्स ने डंडों से पीटा, मामला दर्ज

जयपुर के मानसरोवर स्थित महिमा एलेनजा अपार्टमेंट में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सिक्योरिटी गार्ड्स द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात करीब 11:45 बजे डिलीवरी बॉय एक पार्सल लेकर अपार्टमेंट पहुंचा था, जिसे गेट पर मौजूद गार्ड्स ने अंदर नहीं जाने दिया। डिलीवरी बॉय द्वारा कॉल कर इंजीनियर से बात कराने पर गार्ड्स भड़क गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए इंजीनियर से झगड़ पड़े।

52 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बातचीत के लिए खुद गेट पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन गार्ड्स ने उन्हें धक्का देकर डंडों से पीटना शुरू कर दिया। घटना की पूरी वारदात अपार्टमेंट के गेट पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मारपीट इतनी गंभीर थी कि शोर सुनकर अपार्टमेंट के अन्य लोग बाहर आ गए और गार्ड्स को रोकना पड़ा।

पीड़ित ने मानसरोवर थाने में सुपरवाइजर सहित पांच सिक्योरिटी गार्ड्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद अपार्टमेंट में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निवासियों में आक्रोश है।