देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में आई बाढ़, 26 राज्यों में मौसम अलर्ट: उत्तराखंड से MP-UP तक बारिश, ओले और तूफान का असर; 7-8 मई तक राहत नहीं

देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में आई बाढ़, 26 राज्यों में मौसम अलर्ट: उत्तराखंड से MP-UP तक बारिश, ओले और तूफान का असर; 7-8 मई तक राहत नहीं

देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को देश के 26 राज्यों में तेज आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में बाढ़ आ गई, जिससे कई पर्यटक फंस गए, हालांकि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।

उत्तर भारत, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी मौसम का कहर जारी है। जयपुर में बिजली गिरने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि सीकर में तेज बारिश से जलभराव हो गया। मध्य प्रदेश के छतरपुर में तेज तूफान से मोबाइल टावर गिर पड़ा। भोपाल, इंदौर, देवास, खंडवा और उज्जैन में भी तेज बारिश और ओले गिरे।

राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी भागों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, यूपी के 10 जिलों में ओलावृष्टि और भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया।

चारधाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश के पास भूस्खलन के कारण सड़क बाधित हुई, हालांकि कुछ समय बाद मार्ग को फिर से खोल दिया गया। IMD ने कहा है कि 7-8 मई तक मौसम का यही रुख बना रहेगा।