महिला सुरक्षा सखी बैठक आयोजित
विराटनगर।महिला सुरक्षा सखी समूह की बैठक विराटनगर थाना प्रभारी रामसिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में थाना प्रभारी ने माता-बहनों को सुरक्षा सखी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें महिला हितों के कानूनों के बारे में बताया। थानाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा, मारपीट, प्रताडऩा व अत्याचार महिलाओं पर होता है तो इसकी जानकारी सुरक्षा सखी समूह के माध्यम से या सीधे पुलिस थाने पर दी जा सकती है। घरेलू हिंसा किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही प्रत्येक गाँव में ऐसे समूह का गठन भी किया जायेगा।माता-बहन पर कोई अत्याचार हो रहा है एवं लोक लिहाज या शर्म के चलते पुलिस तक नहीं पहुंच सकती है तो सुरक्षा सखी के माध्यम से इसकी सूचना थानों पर दी जा सकती है। पुलिस सभी प्रकार के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करेगी। साथ ही ऐसे मामलों को सार्वजनिक भी नहीं किया जायेगा।इस दौरान अनिल कुमार,महिला कांस्टेबल ज्योति सहित अनेकों सुरक्षा सखी सदस्य, थाना स्टाफ मौजूद रहा।