विकास कार्यों के लिए 23 लाख रुपये की दी स्वीकृति:विधायक सतीश पूनिया
चौमू निस। आमेर विधायक डॉक्टर सतीश पूनिया ने पंचायत समिति जालसू की ग्राम पंचायत भीलपुरा के निर्माणाधीन पंचायत भवन की चारदीवारी के लिए 15 लाख रु स्वीकृत किये है।
वहीं ग्राम पंचायत अनोपपुरा के विकास कार्य के लिए साढ़े आठ लाख रु विधायक कोटे से स्वीकृत किये हैं। आमेर विधायक ने कहा गांवो में किसी भी प्रकार के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। ज्यादा ज्यादा गांवो में विकास कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे तथा स्वीकृत राशि विधायक सतीश पूनिया की धर्मपत्नी मोहिनी पूनिया के द्वारा ग्राम में आकर अपने हाथों से जनप्रतिनिधियों को देकर गई है। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने मोहिनी पूनिया का एवं विधायक सतीश पूनिया का आभार व्यक्त किया।
ग्राम पंचायत अनोपपुरा सरपंच सांवर मल मीणा, भीलपुरा सरपंच प्रतिनिधि मदन प्रजापत, पूर्व जिला पार्षद सीताराम शर्मा, समाजसेवी रामगोपाल बलौदा, कृष्ण शर्मा, कमलेश मीणा, श्रीराम शर्मा, गंगासहाय शर्मा, महिपाल शर्मा, मोहरी लाल शर्मा, जगदीश सागर ग्यारसी लाल शर्मा, प्रभु दयाल शर्मा, कैलाश शर्मा हरफूल शर्मा, गजानंद प्रजापत, सीताराम शर्मा हनुमान शर्मा, मनीष प्रजापत ,पंकज वर्मा, शंकर लाल शर्मा, महेश पटेल, चुन्नीलाल, कन्हैया लाल, दिनेश डाबी, सिंगर श्योजी शर्मा, बोदू सेन ,मुकेश शर्मा, आदि जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।