विधायक से महिला की विनम्र गुहार: पानी में डूबे इलाकों का दौरा करने से विधायक ने किया किया इनकार

विधायक से महिला की  विनम्र  गुहार: पानी में डूबे इलाकों का दौरा करने से विधायक ने किया  किया इनकार

पाली: कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी शनिवार को बारिश के बाद पाली शहर में बिगड़े हालात का जायजा लेने पहुंचे। सुंदर नगर विस्तार इलाके में एक महिला ने विधायक से आग्रह किया कि वे उसके घर के पास भरे पानी से होकर गुजरें। महिला ने कहा, "सर, पैर पड़ती हूं, इधर से चलो एक बार। हम कैसे आते हैं, आप भी चलो एक बार।" 

हालांकि, विधायक ने पानी से होकर जाने से मना कर दिया और कहा, "पानी में जूते भीग जाएंगे और सूखने में समय लगेगा। मुझे और भी जगह जाना है।" इस पर महिला ने तंज करते हुए कहा, "क्या आपके ही जूते भीगेंगे, हमारे नहीं भीगेंगे।"

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद विधायक ने कहा कि उन्होंने बाद में हनुमान सिंह नामक व्यक्ति की बाइक पर बैठकर इलाके का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। 

विधायक भाटी ने इलाके में ड्रेनेज की समस्या को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने नया गांव रोड पर सूर्या कॉलोनी, मिशन स्कूल के पीछे का क्षेत्र, महालक्ष्मी नगर, भोलेनाथ नगर, भैरवा नगर, और मुकुंद विहार का दौरा भी किया, जहां अभी भी बरसाती पानी भरा हुआ है।