सरिता सैनी ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में जीते पदक।

सरिता सैनी ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में जीते पदक।


जयपुर । उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग कंपटीशन में जयपुर की सरिता सैनी  ने 72 किलोग्राम वजन कैटेगरी में               232 .5 किलोग्राम वजन उठाकर दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए । सीनियर कैटेगरी में एक स्वर्ण और एक रजत पदक प्राप्त किया।40 वर्ष की उम्र में सरिता ने तीन स्वर्ण और एक रजत जीतकर पूरे परिवार  कोऔर जयपुर व राजस्थान को गौरवान्वित किया  इसका पूरा श्रेय अपने पति हंसराज सैनी व कोच हेमंत शर्मा को दिया ।