भूतेड़ा पंचायत में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया आयोजन

भूतेड़ा पंचायत में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया आयोजन

 चौमू निस। विधानसभा चौमू के ग्राम पंचायत भूतेड़ा में  बूथ संख्या -16,17,18 के बूथों पर प्रचार प्रसार किया गया । इस दौरान मुख्य चौक भूतेडा पर मीटिंग आयोजित की गई तथा चैता का बास, हाबू का बास, हीरा का बास एवं  सभी वार्डों और बूथों पर एवं मनरेगा में कार्यरत मजदूरों से वार्तालाप की गई एवं जनसंपर्क किया गया।
 जिसमें पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के सानिध्य में नगरपालिका चौमू के चेयरमेन  विष्णु कुमार सैनी ,हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के कॉर्डिनेटर अशोक कुमार रछोया एवं  गिर्राज देवन्दा ने हर बूथ पर कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित करवाई इस अवसर पर  डॉ.जे.पी.सैनी, कृष्ण कान्त  जोशी (पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), संतोष सैनी (पूर्व पंचायत समिति सदस्य), गोगराज  देवन्दा(सदस्य, पंचायत समिति गोविंदगढ़) , डॉ.हनुमान बराला,रमेश सैनी ओम प्रकाश यादव, राजेंद्र प्रसाद सैनी, अभिषेक मोरदिया , रामकिशोर सैनी, पुष्पेंद्र प्रजापत, गजानंद सैनी,एवं चौमू क्षेत्र के गणमान्य नागरिक  एवं बूथों के अन्य कार्यकर्ताओ ने लगभग 16 किलोमीटर की यात्रा तय करके केंद्र सरकार की युवाओं से रोजगार देने के वादे से मुकरकर देश की मासूम जनता को गुमराह करने, डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि कर मंहगाई, बेरोजगारी को रोकने में नाकामयाबी का पर्दाफाश किया गया । वहीं गहलोत सरकार की जनहितेषी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया और चिरंजीवी बीमा योजना, इंदिरा रसोई योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलकर आम गरीब तक उच्च गुणवत्ता की शिक्षा पहुंचाने की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर जनता को  योजनाओं का विस्तृत लाभ समझाया गया साथ ही वृद्ध अवस्था पेंशन का लाभ भी बताया गया, बिजली बिल में किसानों को डायरेक्ट लाभ और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को जो लाभ राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा दिया जा रहा है उसके बारे में बताया गया और समझाया गया की कैसे कांग्रेस आम मजदूर, किसान, शोषित एवं वंचितों के लिए काम करती है। सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की गहलोत सरकार को उनके विकास कार्यों के आधार पर पुनःवोट देने और कांग्रेस को मजबूत बनाने का आह्वान किया।