सस्ते दामों में विशेष प्रजाति का का उल्लू पक्षी दिलाकर 60 लाख रूपये में बिकवाने का झांसा देकर 2.50 की ठगी करने वाली गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार
अजीतगढ़/विमल इंदौरिया
कस्बे में अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ पुलिस थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार को मु.न. 177/2022 धारा 341, 382, 420, 120 बी भादस पुलिस थाना अजीतगढ़ में आरोपी लालचंद बावरिया पुत्र बाबूलाल निवासी जवानपुरा
गोविंदपुरा धाबाई पुलिस थाना शाहपुरा जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया व आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि दिनांक 11-06-2022 को
परिवादी प्रकाश चंद पुत्र रामगोपाल गुर्जर निवासी बेड़ी पुलिस थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण ने एक रिपोर्ट पेश की कि आरोपी लालचंद पुत्र बाबूलाल बावरिया व दो अन्य लोगो द्वारा प्रार्थी को विशेष प्रजाति का उल्लू देकर 60 लाख रुपये में बिकवाने का झांसा देकर प्रार्थी से 2.50 लाख रुपये की ठगी कर ली।आदि रिपोर्ट पर मु.न.177/22 धारा 341,382, 420, 34 भादस पुलिस थाना अजीतगढ़ जिला सीकर में दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।