राणी सती का मंगल पाठ आयोजित

राणी सती का मंगल पाठ आयोजित


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। संतोष जालान की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जालान भवन में राणी सती दादी का मंगल पाठ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री दादी के चरणों में समर्पित रही। कोरोना काल भी अटूट विश्वास व आस्था के साथ मां दादी के चरणों में नियमित रूप से अपनी हाजिरी लगाते रही।उसी विश्वास व श्रद्धा से आज मंगल पाठ का आयोजन सिल्वर जुबली के रूप में जालान सदन में मनाया गया। नारायण  जालान उनकी धर्मपत्नी संतोषी जालान के साथ उनके तीनों बेटों व बहुएं भी मां दादी की आस्था व अटूट विश्वास के साथ आनंद लेते हुए दिखाई दिए। बड़ा बेटा विशाल जालान धर्मपत्नी बिन्दु जालान, मंझला बेटा विपिन जालान धर्मपत्नी सुप्रिया जालान, छोटा बेटा राहुल जालान धर्मपत्नी पुनिता जालान के साथ सम्पूर्ण जालान परिवार दादी के चरणों में मंगल पाठ का आनंद ले रहे थे। संगीतमय मंगल पाठ का गायक कार राकेश बावलियां ने अपनी टीम के साथ सुन्दर समा बांधा जालान परिवार की महिलाओं ने दादी की हल्दी, मेहंदी व चुनड़ी पर सुन्दर नृत्य कर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। देर रात तक दादी के भजनों व आरती का सुन्दर वातावरण काबिले तारीफ था।इसी बीच महिला पतंजलि योग समिति झुंझुनूं कि जिला प्रभारी गीता नूनिया की ओर से सन्तोष  जालान का शेखावाटी की आन बान का प्रतीक साफा पहनाकर सम्मानित किया गया, उनके सम्मान में गीता नूनिया की ओर से मां दादी के चरणों में.. जहां ले चलोगी दादी वहां मैं चलूंगी...भाव दादी के चरणों में समर्पित किए, जालान परिवार की ओर से मंगल पाठ में दादी का प्रतीक चिन्ह व दुपट्टा पहनाकर  सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। आरती व प्रसाद के बाद  नारायण जालान ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।