नीमकाथाना जिले में शामिल करने की मांग को लेकर लोहरवाड़ा में जनाक्रोश सभा आयोजित
आक्रोश सभा में दर्जनों पंचायतों के लोगों ने भाग लेकर विरोध प्रदर्शन किया
सभा में खंडेला विधायक पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाया
कांवट, नीमकाथाना जिले में शामिल करने की माँग को लेकर सर्व समाज जन संघर्ष समिति की आम सभा बुधवार को पूर्व प्रधान शिवदयाल पालिवाल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा में आयोजित हुई। आम सभा में संघर्ष समिति के दर्जनों पंचायतों के लोग शामिल होकर सरकार से नीमकाथाना में शामिल करने की माँग की तथा खंडेला विधायक महादेव सिंह पर क्षेत्रवाद की राजनीतिक कर कांवट व कांवट क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का विकास अवरूद्ध कर उपेक्षित कर 80 किमी दूर सीकर जिले में डालने का आरोप लगाया। लोगों ने भौगोलिक स्थिति के अनुसार नवसृजित जिला नीमकाथाना में शामिल करने की माँग की।
जनाक्रोश सभा मे पूर्व प्रधान शिवदयाल पालीवाल, खंडेला कांग्रेस विधान सभा प्रत्याशी सुभाष मील, शिक्षाविद लालचंद खैरवा, संयोजक रामोवतार सिंह बड़सरा, विधि सलाहकार जगदीश प्रसाद शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि ग्यारसीलाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य विष्णु बंसल, चोकड़ी सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचंद सैनी, रिछपाल चाहर, मेजर मालीराम सामोता, कैलाश चंद्र सामोता, शिवपाल सिंह सामोता पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति, रंगलाल स्वामी, डीआर महरिया, बलराम सैनी जुगलपुरा, पोखर मल सामोता, संतोष शर्मा, ग्यारसीलाल वर्मा, सुदर्शन शर्मा सहित सभी स्थानीय कार्यक्रता उपस्थित रहे। सभा का संचालन ब्रमानंद सामोता ने कर सभी का आभार व्यक्त किया। संघर्ष समिति ने बताया कि आगामी मीटिंग ग्राम पंचायत गढभोपजी में 25 जून को आम चोक में प्रातः 10 बजे आयोजित होगी।