जेईई-नीट फाउंडेशन क्लासेज के पाठ्यक्रम का किया विमोचन
जयपुर टाइम्स
मण्डावा। फतेहपुर बाई पास रोड पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में जेईई-नीट कॉम्पीटीशन तैयारी के लिए संचालित आदर्श फाउंडेशन क्लासेज के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए नवीन पाठ्यक्रम का विमोचन विद्यालय प्रबंधन की ओर से किया गया। संस्था निदेशक अभिषेक तेतरवाल ने बताया कि बढ़ते हुए कॉम्पीटीशन के दौर को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने इस वर्ष से स्कूली शिक्षा के साथ साथ जेईई- नीट जैसी कॉम्पीटीशन एग्जाम की तैयारी करवाने के लिए स्कूल इंटिग्रेटेड प्रोग्राम) की शुरुआत की जिससे विद्यार्थियों को मंडावा में ही कोचिंग व स्कूल दोनों की सुविधा मिल सके। पाठ्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों को सब्जेक्ट मॉड्यूल्स उपलब्ध कराए गए। साथ ही विद्यालय की ओर से मोबाइल एप्प तैयार किया जा रहा जिस पर ऑनलाइन वीडियो लेक्चर, ऑनलाइन टेस्ट सीरीज, लाइव डाउट सेशन जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही ऑफलाइन क्लासेज निरंतर संस्था में संचालित है जिसमें डेली प्रैक्टिस पेपर, साप्ताहिक टेस्ट सीरीज, वन टु वन डाउट सॉल्विंग सेशन आदि सुविधा उपलब्ध है।