खनिज समस्याओं के समाधान की मांग
बिजौलियां। ऊपरमाल सेंड स्टोन विकास समिति के द्वारा खनिज समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के नाम खनिअभियंता सत्यनारायण कुमावत को ज्ञापन सौंपा गया।समिति के अध्यक्ष नरोत्तम धाकड़ और कोषाध्यक्ष मोहनलाल धाकड़ ने बताया कि पिछले कई वर्षों से खातेदारी सेंडस्टोन क्वेरी लाइसेंस में सिंचिय भूमि में आवंटन बंद हैं। उसको लेकर किस्म की बाध्यता समाप्त करने और पत्थर स्टॉक वालों को आर्थिक मंदी के कारण आर्थिक अनुदान दिलाने की मांग प्रमुख रूप से रखी गई। समिति उपाध्यक्ष राजेंद्र बंजारा,राहुल लसोड़, दिलीप लसोड़, दिनेश धाकड़,नानालाल धाकड़,शंकर लाल धाकड़, सुनील जैन, नरेश धाकड़ ,मिट्ठू लाल, बनवारी लाल शर्मा ,शांतिलाल जोशी व रमेश धाकड़ मौजूद रहे।समिति के नए कार्यालय का नेशनल हाईवे -27 पर सदस्यों द्वारा उद्घघाटन किया गया।