गोरा यूरोलोजी एण्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारम्भ हुआ
सीकर शहर के एस.के. स्कूल के सामने, सिल्वर जुबिली रोड पर आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को प्रात: 9:15 बजे गोरा यूरोलोजी एण्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री गोविन्द सिंह डोटासरा प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी राजस्थान व विशिष्ट अतिथि श्री पी.एस. जाट पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, सीकर ने फीता काटकर किया। शुभारम्भ के पावन अवसर पर गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि सीकर अब शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भी नये आयाम स्थापित कर रहा है। शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ नये नये हॉस्पिटल खुल रहे है जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। लोगो को उच्च स्तरीय इलाज के लिए अब अन्यत्र नहीं भटकना पड़ता है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील गोरा ने बताया कि हमारा हॉस्पिटल शेखावाटी का पहला 50 वॉट होल्मियम लेजर वाला यूरोलोजी हॉस्पिटल है जहां यूरोलोजी से संबंधी सभी प्रकार के रोगों का निदान संभव है। हमारे हॉस्पिटल में गुर्दे, यूरेटर की पथरी, पेशाब की थैली की पथरी, गदूद, मूत्रनली में रूकावट का दूरबीन से ऑपरेशन एवं कृत्रिम मूत्र नली बनाकर ईलाज किया जाता है। इसके अलावा मूत्रपथ के संक्रमण, बच्चों के मूत्र एवं लिंग सम्बंधित रोगों का दूरबीन से जाँच एवं ईलाज, स्त्रियों में खांसने अथवा छींकने पर पेशाब निकलने का बिना चीरे का ऑपरेशन, पुरुष संबंधी निःसंतानता, सेक्स एवं जनन अंग संबंधित बीमारियों का समाधान, मूत्र तंत्र (किडनी, प्रोस्टेट, ब्लेडर, लिंग, अंडकोष) कैंसर रोग के लक्षणों की जाँच एवं निदान, डाइलिसिस एवं गुर्दा प्रत्यारोपण संबंधित मार्गदर्शन, 24x7 आपातकालीन सेवाएं, आईसीयू, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर इत्यादि सेवाएं उपलब्ध हैं।
शुभारम्भ के अवसर पर रामदेव सिंह गोरा, सुखवीर सिंह गोरा, डॉ. महेन्द्र बुडानिया, पूर्व विधायक कोमरेड अमराराम, देबूराम गोरा, बलबीर सिंह गोरा, डॉ. सुभाष गोरा, अनिल गोरा, कमल गोरा, सिद्धार्थ गोरा सहित अनेक राजनेता, गणमान्यजन उपस्थित थे।