कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने केंप का किया अवलोकन

श्रीमाधोपुर
उपखण्ड श्रीमाधोपुर में कुल 14 स्थानों पर ई महंगाई राहत (MRC) एवं ग्राम पंचायत महरोली में प्रशासन गांवों के अंग अभियान-2023 का किया गया। 14 स्थानो पर लगे स्थाई महंगाई राहत में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किये गये। इस दौरान उपखण्ड श्रीमाधोपुर में राज्य सरकार की 10 अन्तर्गत कुल 9806 रजिस्ट्रेशन किये गये। आज श्रीमान जिला कलक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक ने महरोली में लगे प्रशासन के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया एवं लाभार्थियो को गारंटी कार्ड प्रदान किये जिला कलक्टर महोदय ने महंगाई राहत पंजीकरण कार्य में उपखण्ड श्रीमाधोपुर के प्रथम स्थान पर होने के कारण सभी अधिकारियों कार्मिकों की पीठ थपथपाई
इसके साथ ही ग्राम पंचायत महरोली में प्रशासन के संग अभियान 2003 के दो दिवसीय कैम्प के प्रथम दिन को रहत पहुंचाने वाले उनके कार्य किये गये जिनमें राजस्व विभाग द्वारा 11 खाता विभाजन 113 नामान्तरण 427 शुद्धिकरण सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमी रास्ते के प्रकरण 34 सनी के प्रकरण 225 जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र व 222 प्रतिलिपियां जारी कर 1600 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। राज विभाग द्वारा आवासीय पट्टों के आवेदन 7 प्रधामंत्री आवास योजना के आवेदन शौचालय विहीन परिवारों को जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया जाकर 111 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 110 व्यक्तिको नानी चिकित्सा विभाग द्वारा 63. आयुर्वेद विभाग द्वारा 85 व्यक्तियों को लाभान्वित, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 16 महिलाओं को एवं शिक्षा विभाग द्वारा 46 व्यक्तियों को छात्र लाभकारी की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं को किया गया। विद्युत विभाग द्वारा प्रकरणो सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 2 प्रकरण एवं जन एवं अभिद्वार का निस्तारण किया गया। सहकारिता विभाग द्वारा 20 गये आवेदन प्राप्त किये गये एवं विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणी के छूट वाले पास जारी किये गये। समाज विभाग द्वारा एकनारी सम्मान पेंशन व 2. पालनहार योजना के परिवारी एक लाभार्थी को मुख्यमंत्री जनकूटी योजना के तहत स्कूटी एवं एक परिवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 41000वभाग द्वारा 50 मृदा नमूनों का संग्रह मुद्दा कार्ड को आवेदन तारबंदी के आवेदन प्राप्त हुए एवं 45 कृषको को मिनी किट हेतु किरण किया गया। रसद विभाग द्वारा 41 क्योंको जानकारी दी जाकर खादय सुरक्षा की शिकायतों का निस्तारण किया गया। विभाग द्वारा 1765 पशुओं का उपचार किया गया। इस प्रकार शिविर में प्राप्त समस्त परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर कैम्प के माध्यम से कुल 16000 लोगो को लाभान्वित किया गया। इसके अतिरिक्त उपखण्ड श्रीमाधोपुर में नगरपालिका श्रीमाधोपुर एवं नगरपालिका अजीतगढ में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जाकर आमजन को राहत प्रदान की गई। इसी क्रम में दिनांक 13.05.2003 को भी ग्राम पंचायत ही प्रशासन गायों के संग अभियान एवं नगरपालिका श्रीमाधोपुर एवं नगरपालिका अजीतगढ में प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जायेगा।