शिक्षकों व विद्यार्थियों ने युवाओं के साथ भारत रत्न कलाम व स्वतंत्रता की वीरांगना दुर्गा भाभी को किया याद

जमवारामगढ़ । गुलामी की जंजीरों से माँ भारती को आज़ाद करवाने की मुहिम में स्वतंत्रता सेनानियों को हर सम्भव मदद पहुँचाने वाली वीरांगना दुर्गा भाभी की पुण्य तिथि तथा भारत रत्न महान वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर उपखण्ड जमवारामगढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में शिक्षकों विद्यार्थियों व युवाओं ने मिलकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते किये ।
इस अवसर पर विद्यालय सहायक कमलेश शर्मा ने कहा कि दुर्गा भाभी व कलाम के जीवन से सीख लेकर युवा व विद्यार्थी राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकते हैं । इस अवसर पर अमित जाँगिड़ , अभिषेक जाँगिड़ आरती शर्मा आदि युवाओं ने भी अपने अपने विचार रखते हुए दोनों महान शख्सियतों के जीवन से जुड़े प्रसंगों व घटनाओं के जरिये विद्यार्थियों को अभिप्रेरित किया ।