बिजली के पोल लगाने को लेकर विवाद, दो पक्षों में मारपीट: 5 लोग घायल
गोविंदगढ़, 23 सितंबर: गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के आष्टी कला गांव की ढाणी में बिजली का पोल लगाने को लेकर मामूली कहासुनी ने दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के दौरान एक पक्ष की महिला सहित 3 लोग घायल हुए, जिन्हें 108 एंबुलेंस से गोविंदगढ़ सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरे पक्ष के सत्यनारायण यादव का इलाज गोविंदगढ़ अस्पताल में चल रहा है।
इस विवाद में दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया और बाद में पुलिस थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। घायल व्यक्तियों में जगदीश यादव (60), श्यामलाल यादव (55), चंद यादव (54), बिरधीचंद (42) और सत्यनारायण यादव (58) शामिल हैं।
गोविंदगढ़ थाना अधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद है और पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।