नारायणी माता से कांवड़ लाकर शिव मंदिर सरपुरा में जलाभिषेक

नारायणी माता से कांवड़ लाकर शिव मंदिर सरपुरा में जलाभिषेक


जमवारामगढ़ ।  पंचायत समिति आंधी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा के गांव सरपुरा के नवयुवक मंडल टीम द्वारा नारायणी माता धाम से जल भरकर कांवड़ पदयात्रा लेकर शिव बालाजी मंदिर सरपुरा में सोमवार को जलाभिषेक किया गया। कांवड यात्रा में बड़ी संख्या में कांवड़ियों द्वारा बम बोल बम व हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए भोलेनाथ के भजनों पर झूमते नाचते नजर आए। कांवड़ियों का जगह जगह पर पुष्पों से स्वागत किया गया। कांवड़ियों ने बताया कि सावन के महीने में कावड़ यात्रा का विशेष महत्व है। कावड़ यात्रा में अलग-अलग स्थानों के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक होता है। जैसे ही अलग-अलग स्थानों का जल भगवान शिव पर चढ़ता है, वैसे ही उन तमाम जगहों का उद्धार हो जाता है और वहां पर भगवान शिव की कृपा बरसती है। इस दौरान सभी शिव भक्त व ग्रामवासी मौजूद रहे।