जयपुर डेयरी का नया कदम: अब घर पर मिलेगी सरस घी की होम डिलीवरी
जयपुर डेयरी ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए घर पर सरस घी की होम डिलीवरी सेवा शुरू की है। इस नई स्कीम के तहत 15 किलो के 5 या उससे अधिक टिन के ऑर्डर पर मुफ्त होम डिलीवरी की जाएगी। दो पारियों में बुकिंग सुविधा उपलब्ध है – पहली पारी में बुकिंग कराने पर उसी दिन और दूसरी पारी में बुकिंग करने पर अगले दिन दोपहर तक घी की डिलीवरी कर दी जाएगी।
एमडी मनीष कुमार फौजदार द्वारा गठित विशेष टीम इस सेवा को दो शिफ्ट में संचालित करेगी। शुरुआत में यह सुविधा जयपुर शहर में उपलब्ध होगी और सफलता के आधार पर इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा। उपभोक्ता सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक टेलीफोन (0141-2713672) और मोबाइल (7240463906) पर बुकिंग करा सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान पंजाब नेशनल बैंक के खाते में भी स्वीकार किया जाएगा।
जयपुर डेयरी की योजना भविष्य में शादी-पार्टियों के लिए भी विशेष वेडिंग स्कीम लॉन्च करने की है, जिसमें सरस दूध, छाछ, लस्सी, पनीर, श्रीखंड, आइसक्रीम और बटर की होम डिलीवरी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।