रोटरी क्लब अलवर द्वारा पशु चिकित्सालय मे दिए कंबल और दवाई

रोटरी क्लब अलवर द्वारा पशु चिकित्सालय मे दिए कंबल और दवाई

अलवर। पशु चिकित्सालय, भवानी तोप पर 4 LEGE CARE संस्थान द्वारा चोटग्रस्त कुत्तों का इलाज किया जाता है। रोटरी क्लब अलवर ने 
दवाई एवं कंबल प्रदान किये गये। इसका सहयोग क्लब के रोटेरियन सदस्य अमित छाबड़ा एवं नीरज जैन ने किया। 
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब अलवर के सचिव मुकुंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष बी डी अग्रवाल एवं अमित छाबड़ा मौजूद रहे। यह जानकारी दीपक कट्टा ने दी।