कुएं में काम करते समय मिट्टी ढहने से चार मजदूर घायल।
धौलपुर राजस्थान ।कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसाख गांव में सुबह कुंए को पक्का करते वक्त अचानक मिट्टी ढह गई। मिट्टी के ढह जाने से ऊपर काम कर रहे चार मजदूर नीचे गहरे कुंए में जागे गिरे। कुंए में गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए सभी मजदूरों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां से एक मजदूर को गंभीर हालत के चलते रेफर किया गया हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीण मनीराम ने बताया कि गांव में एक कुंआ का निर्माण किया जा रहा हैं। कुंआ खोदने के बाद उसको पक्का करने के लिए मजदूर कुएं के ऊपर काम कर रहे थे। काम करते वक्त अचानक मिट्टी खिसक गई। जिससे कुंए के ऊपर काम कर रहे चार मजदूर लगभग 30 फीट नीचे गहरे कुंए में जाकर गिर गए। कुंए में गिरने से घायल हुए सभी मजदूरों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया हैं।