पालिका बोर्ड की अंतिम बैठक में वार्ड 32 की अनदेखी पर पार्षद ने जताई नाराजगी
सुमेरपुर।
नगर पालिका बोर्ड की अंतिम बैठक सोमवार को टाउन हॉल में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के मुख्य आतिथ्य और अध्यक्ष उषा कंवर राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अधिशाषी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हुई इस बैठक में वार्ड 32 की पार्षद गुड़िया सोलंकी ने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी पर नाराजगी जताई।
पार्षद सोलंकी ने सदन के सामने कहा कि पिछले पांच वर्षों में वार्ड 32 में अन्य वार्डों की तुलना में सबसे कम विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कई बार पत्र लिखकर समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में पार्षद ने अधिशाषी अधिकारी को एक और पत्र सौंपते हुए कहा कि यह उनका अंतिम पत्र है और इन अधूरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
उन्होंने पत्र में मांग की कि पुखराज जी मीणा के घर से लच्छाराम घाँसी होटल तक 150 फीट सीसी रोड, मोड़ोबा चक्की वाली गली में 150 फीट सीसी रोड, उनके घर के बाहर 10 फीट नाली, सामने 100 फीट नई नाली, 11000 केवी बिजली लाइन हटाने और नीचे लटक रहे तारों को ठीक करने जैसे कार्य जल्द शुरू किए जाएं।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए अधिशाषी अधिकारी को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। बैठक में वार्ड 32 की समस्याओं के समाधान की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई, जिससे क्षेत्र के निवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है।