शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर नमूने लेने की कार्रवाई की 

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर नमूने लेने की कार्रवाई की 

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने हेतु चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर नमूने लेने की कार्रवाई की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीराम शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा मैसर्स प्रवीण मिल्क सेंटर ढाणी नई कोठी जोधपुरा नारायणपुर से दूध एवं घी, मैसर्स सखी महिला मिल्क प्रोडयूसर कम्पनी ब्लक चिलिंग कूलिंग सेंटर नारायणपुर से दो दूध के नमूने एवं मैसर्स दूध विक्रेता से दूध का नमूना जांच हेतु लेकर प्रयोगशाला भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच कर उन्हें साफ-सफाई से कार्य करने एवं खाद्य पदार्थों को ढककर रखते हुए ब्रिकी करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही संबंधित डेयरियों पर मौजूद दूधियों को नजदीकी ई-मित्र पर जाकर अपना खाद्य पंजीयन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मिलावटखोरी के विरूद्ध यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।